Associations of Paddy Market

Ram Sagar Mishra |
North Delhi |
उत्तरी दिल्ली एसोसिएशनः- दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में लगाए जाने वाले साप्ताहिक बाजार वहां के लोकल क्षेत्रें की पहचान बन चुके हैं, जिसे वहां के निवासी अपने ही अदांज से पुकारते हैं, इसी तरह उत्तरी दिल्ली में लगाए जानें वाले साप्ताहिक बाजार, जिसके राम सागर मिश्रा जी, जो तकरीबन 35 सालों से दिल्ली राज्य हफ्रतावारी पटरी एसोसिएशन के अध्यक्ष है, जो अपने कार्य में सक्रिय दिखाई पड़ते हैं और साथ ही इन बाजारों की व्यवस्था को निस्वार्थ-भाव से संभाल रहे हैं, जिनके हर बाजारों में व्यापारियों की संख्या 400 से 450 तक होती है !

Ramesh Kumar |
South Delhi |
दक्षिण दिल्ली एसोसिएशनः- दिल्ली के दक्षिणी क्षेत्रों में लगाए जानें वाले साप्ताहिक बाजार जहां व्यपारियों की संख्या दूसरे जोन से कहीं ज्यादा है। वहां के अध्यक्ष, रमेश कुमार जी, जो ‘साउथ दिल्ली वीकली बाजार यूनियन’ को सुचारू रूप से चला रहे हैं। जहां व्यपारियों की संख्या 400 से अधिक है।

Surendra Sharma |
North & Center Delhi |
दिल्ली केशव पुरम एसोसिएशनः- उत्तरी दिल्ली और केन्द्र जोन के अध्यक्ष, सुरेन्द्र शर्मा जी, जो तकरीबन 32 सालों से‘साप्ताहिक पटरी बाजार एसोसिएशन को सक्रिय रूप से चला रहे हैं जिनके अंतरगत उत्तरी दिल्ली और केन्द्र जोन के कुछ साप्ताहिक बाजारों की जिम्मेदारी अपने ऊपर संभाल रखी है जिनके प्रत्येक बाजारों में व्यपारियों की संख्या 300 से 350 तक होती है।